LIC Assistant Prelims Result 2019: किसी भी वक्‍त licindia.in पर जारी हो सकता है पर‍िणाम

LIC Assistant Prelims Result 2019: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India), एलआईसी क‍िसी भी वक्‍त एलआईसी असिस्‍टेंट प्री परीक्षा 2019 का परिणाम (LIC Assistant Prelims Result 2019) घोष‍ित कर सकता है. सूत्रों की मानें तो एलआईसी इसी सप्‍ताह परिणामों की घोषणा कर सकता है. ल‍िख‍ित परीक्षा में शाम‍िल होने वाले उम्‍मीदवार LIC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर पाएंगे. प्रारंभ‍िक परीक्षा 30 अक्‍टूबर और 31 अक्‍टूबर 2019 को आयोजित हुई थी.




एलआईसी अस‍िस्‍टेंट प्रीलिम्‍स परीक्षा 2019 (LIC Assistant Prelims 2019 examination) में कुल 100 सवाल पूछे गए थे, जो 100 अंंकों के थे. परीक्षा देने वाले उम्‍मीदवार यहां नीचे संभावित कटऑफ चेक कर सकते हैं.

इंग्‍ल‍िश/ह‍िन्‍दी में कुल 30 सवाल पूछे गए थे. इसकी कटऑफ 12 रहने की उम्‍मीद है.
री‍जन‍िंग एब‍िल‍िटी में 35 सवाल पूछे गए थे, ज‍िसकी कटऑफ 27 से 30 रहने की उम्‍मीद है.


क्‍वांटि‍टेटिव एबिल‍िटी में 35 सवाल थे, इसकी कटऑफ 23 से 26 हो सकती है.



LIC Assistant Prelims Result 2019: ऐसे चेक करें
परीक्षा में शाम‍िल होने वाले उम्‍मीदवार इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना रि‍जल्‍ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.







 








1. LIC की आध‍िकार‍िक वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
2. होमपेज पर द‍िए गए ल‍िंंक LIC Assistant Prelims Result 2019 पर क्‍लि‍क करें.
3. एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपना लॉगइन व‍िवरण भरना होगा.
4. आपका र‍िजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.