केजरीवाल के न्योते के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया स्कूलों का वीडियो, कहा- AAP की 'शिक्षा क्रांति' की पोल खुल गई

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, 'अरविंद केजरीवाल जी, आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था. कल दिल्ली भाजपा के आठों सांसद अलग-अलग स्कूल में गए और देखिए इनका क्या हाल है... इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी. अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा ...'



विपक्ष को डर है कि वे उनके वोट बैंक को बिगाड़ देंगे


इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर हमला तेज़ करते हुए उन्हें दिल्ली के शाहीन बाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है? शाह ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी सभा में कहा कि केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी राम मंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के खिलाफ थे और उन्हें देश की छवि एवं सैनिकों की कोई परवाह नहीं थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि वे उनके वोट बैंक को बिगाड़ देंगे. उन्होंने सवाल किया कि क्या आप उनके वोट बैंक हैं? उनका वोट बैंक कहां है? इस पर भीड़ ने जवाब दिया, ‘शाहीनबाग.’


पूछा सवाल, आप शाहीनबाग के लोगों के साथ हैं या नहीं


भाजपा नेता ने दावा कि दिल्ली पुलिस ने 'संर्कीण गलियारा काटने की कोशिश' और पूर्वोत्तर को शेष भारत से अलग करने की टिप्पणी के आरोप में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. शाह ने कहा, 'मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह शरजील इमाम को पकड़वाने के पक्ष में हैं या नहीं? क्या आप शाहीनबाग के लोगों के साथ हैं या नहीं, कृपया दिल्ली के लोगों को बताएं.'


दरअसल, इमाम शाहीनबाग में प्रदर्शन के शुरुआती आयोजकों में से एक था.


बीजेपी को वोट देने से रुकेंगी 'शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं'


रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने एक चुनावी बैठक में कहा था कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से 'शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं' रुकेंगी. शाह ने विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.