परीक्षा से एक दिन पहले व्हाट्सएप पर हाईस्कूल गणित का पेपर मिला, एसटीएफ ने दो लोगों को उठाया

बोर्ड परीक्षा के दौरान बलिया जिले में लगातार पेपर आउट होने और हल कापियां बेचे जाने की शिकायत को देखते हुए एसटीएफ ने रतसर क्षेत्र से दो लोगों को उठाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी पूरी डिटेल नहीं मिली है, मामले की जांच एसटीएफ कर रही है।


जिले में बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही नकल माफिया ने अपना खेल शुरू कर दिया। इस खेल की भनक लगने के बाद एसटीएफ भी सक्रिय हो गई और सुराग लगाने में जुट गई। सुराग मिलने के बाद मंगलवार की सुबह एसटीएफ की टीम ने रतसर क्षेत्र में छापेमारी कर दो लोगों का उठा लिया।

टीम ने पड़ताल में पाया है कि एक युवक के व्हाट्सएप चैट में 24 फरवरी की रात में हाईस्कूल गणित का पेपर मिला है। इस प्रश्नपत्र की परीक्षा मंगलवार को यानि 25 फरवरी को सुबह की पाली में होनी थी।