रेलवे अफसरों की मनमानी के चलते मंगलवार को सुबह वाराणसी सहित कई शहरों से कानपुर जाने वाले यात्रियों की यात्रा उस समय अधर में लटक गई, जब वरुणा एक्सप्रेस को लखनऊ में अचानक निरस्त कर दिया गया।
यानी वरुणा एक्सप्रेस वाराणसी से लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंची पर यहां से संचालन से ठीक 33 मिनट पहले वरुणा एक्सप्रेस को निरस्त करने की घोषणा हुई तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यहीं नहीं यात्री इतने नाराज हो गये कि वह अधिकारियों के कक्ष के सामने हंगामा करके वरुणा एक्सप्रेस का संचालन करने की मांग उठाई।
अफसरों ने वरुणा एक्सप्रेस को तकनीकी खामियों के चलते निरस्त करना बताकर पल्ला झाड़ लिया। ट्रेन नंबर 24227 वरुणा एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी से लखनऊ के रास्ते कानपुर तक किया जाता है। इससे चारबाग स्टेशन से काफी दैनिक यात्री रोजाना कानपुर तक सफर करते हैं। चारबाग स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे कि संचालन से 33 मिनट पहले निरस्त होने की घोषणा हुई। इससे नाराज यात्री प्लेटफार्म नंबर एक स्थित डिप्टी एसएस के कार्यालय पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।