कोरोना का डर: सर्दी-जुकाम, बुखार से पीड़ित छात्र न आएं स्कूल, इन बातों का रखें ध्यान

स्कूलों में छात्रों को एक-दूसरे से हाथ मिलाने और गले लगने से मना कर दिया गया है। छात्रों को अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर नमस्ते करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित छात्रों को स्कूल न आने की हिदायत दी गई है।


कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने यूपी, बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को लिखित में एडवाइजरी जारी कर सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए है।

स्कूलों को छात्रों व स्टाफ के साथ अभिभावकों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव ही सुरक्षा है। इससे घबराने के बजाय बचाव के लिए सावधानियां बरतनी होंगी। स्कूलों को जागरूक  करने के लिए कुछ कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।